भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 113 रन से जीत दर्ज की! इसी के साथ भारत सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने वाला पहला एशियाई देश बन चुका है! इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 3 मुकाबलों की शृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है! दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला मैच जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें मेजमान टीम वापसी की कोशिश करेगी |

मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में केएल राहुल की (123) शतकीय पारी की बदौलत 327 रन बनाए. लुंगी नगिडी को सर्वाधिक 6 विकेट हाथ लगे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका महज 197 रन पर सिमट गई. टेंबा बावुमा ने एकमात्र फिफ्टी जड़ी.भारतीय टीम से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी को सर्वाधिक (5) विकेट मिले।यहां से टीम इंडिया ने 130 रन की बढ़त हासिल कर ली |

भारत की दूसरी पारी 174 रन पर ऑलआउट हो गई. रिषभ पंत ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 23 रन का योगदान दिया. कगीसो रबाडा और मार्को जेनसन ने मिलकर 8 विकेट लिए. इसके साथ साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य मिला |

टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 191 रन पर सिमट गई. कप्तान डीन एल्गर ने 77 रन बनाए जबकि टेंबा बावुमा 35 के स्कोर पर नाबाद रहे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3, जबकि मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए !अब टीम इंडिया की नजर दूसरा टेस्ट जीतकर पहली बार साउथ अफ्रीका को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने पर है. दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा |

जबकि तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में होगा. सेंचुरियन टेस्ट में उपकप्तान केएल राहुल मैन ऑफ द मैच रहे. सेंचुरियन में भारत की पहली टेस्ट विजय है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले 4 टेस्ट में लगातार जीत दर्ज की थी. यह 5वीं सफलता रही. इस जीत का सिलसिला साउथ अफ्रीका दौरे से ही शुरू हुआ था. जनवरी 2018 के दौरे पर आखिरी टेस्ट यानी जोहानिसबर्ग में भारत ने साउथ अफ्रीका को 63 रनों से हराया था. जीत के बाद कप्तान कोहली ने भी गेंदबाजों की तारीफ की ओर शमी को दुनिया के टॉप तीन गेंदबाजों में से एक है इसकी घोषणा की |

Leave a Reply