भारत की अंडर-19 टीम का मुक़ाबला बांग्लादेश की अंडर-नाइंटीन टीम के साथ एशिया कप के सेमीफ़ाइनल में होगा । अंडर-नाइंटीन एशिया कप में श्रीलंका और खेला जाने वाला आख़िरी मुक़ाबले को रद्द करना पड़ा क्योंकि मैंच शुरू होने से पहले दो अधिकारी करोना पॉज़िटिव पाए गए थे मैच को रद्द करने के बाद बांग्लादेश अपने ग्रुप में पहले नंबर पर बरकरार रहा है जिसकी वजह से अब उसका मुक़ाबला सेमी फ़ाइनल में इंडिया के होगा।

वहीं दूसरी ओर श्रीलंका का मुक़ाबला पाकिस्तान से होगा ये है एशिया कप का दूसरा फ़ाइनल होगा। पाकिस्तान ने अपने ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसकी वजह से उसका मुक़ाबला श्रीलंका के साथ दूसरे फ़ाई फ़ाइनल में होगा।

भारत अपने ग्रुप में दूसरे स्थानों मे रहा । भारत में एशिया कप में अपने तीन मुक़ाबलों में से दो में जीत और एक में हार का सामना किया । वाइफ़ के साथ भारत चार अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त करने में क़ामयाब रहा भारत के एक ग्रुप में पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान और UAE टीम शामिल थे।

वहीं दूसरी ओर ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, कुवैत और नेपाल की टीम थी जिसमें बांग्लादेश 3 में से दो मैच जीतकर पहले स्थान पर रहीं । श्रीलंका 3 में से दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही।  बांग्लादेश को प्रथम स्थान मिला क्योंकि उसका रनरेट बोहोत ही बेहतर था । कुवैत अपने 3 मैचो में 1 जीत और दो हार के साथ तीसरे स्थान पर रहीं और नेपाल अपने सभी मैच हारकर चौथे स्थान पर रहा

अब बृहस्पतिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले कई फ़ाइनल मैच को देखना होगा कि कौन टीम जीतकर अपने आप को फ़ाइनल में पहुँच जाती है।

Leave a Reply